Rohit Sharma is lazy while playing football during practise says Yuvraj Singh | वनइंडिया हिंदी

2018-06-22 44

Yuvraj Singh has said that Indian cricket team player Rohit Sharma is one of the laziest players when it comes to playing football during the team practise session. He also said that Ashish Nehra should never play football as every time he plays he gets injured.

युवराज सिंह ने मजाकिया अंदाज में बताया कि रोहित शर्मा भयानक फुटबॉल खिलाड़ी हैं। वह गेंद पास कर देते हैं और हिलते भी नहीं हैं। हमेशा ऑफ साइड में खड़े रहते हैं। वहीं हीर खान भी दौड़ना नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि आशीष नेहरा को तो खेलना ही नहीं चाहिए क्योंकि जब भी फुटबॉल खेलते हैं, चोटिल हो जाते हैं।